अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता विरसा वल्टोहा की श्री अकाल तख्त साहिब पर सिंह साहिबानों के सामने हुई पेशी लगातार सवालों के घेरे में है। इस पेशी के बाद जत्थेदार ने अकाली दल को वल्टोहा की सदस्यता खत्म करने का आदेश दिया था। इसके बाद वल्टोहा ने खुद ही अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
इस पूरी कार्रवाई के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिससे कई सवाल उठे थे। अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें तत्कालीन जत्थेदार कुछ और बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।
अमित शाह से भी हुई बात
वायरल हो रहे वीडियो में तख्त श्री दमदमा साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, “मेरा (ज्ञानी हरप्रीत सिंह का) नंबर अमित शाह के पीए के पास गया और अमित शाह का नंबर मेरे पास आया।”
कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से भी थे मधुर संबंध
विरसा सिंह वल्टोहा के सवालों के जवाब में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, “मेरा तो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के साथ भी अच्छा संबंध था।” तत्कालीन जत्थेदार ने यह भी कहा कि अन्य जत्थेदारों से कोई बातचीत नहीं होती थी। वे केवल नेताओं से ही बातचीत करते थे। उनके अनुसार, नेताओं के साथ अच्छे संबंध उनकी व्यक्तिगत क्षमता का हिस्सा हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इन नेताओं के साथ उनकी बातचीत रोजाना नहीं होती थी, बल्कि साल या छह महीने में कभी-कभी होती थी।
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड
- ‘MP का महाराष्ट्र से दिल का रिश्ता’: CM डॉ. मोहन ने पुणे के इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों और उद्योगपतियों से किया संवाद, उद्योग समूहों को भोपाल किया आमंत्रित
- 37 करोड़ का सड़क घोटाला: बिना डामर डाले 100 से ज्यादा फर्जी बिल लगाकर पास कराए पैसे, EOW ने अधिकारियों-ठेकेदारों पर की FIR
- BJP सांसद बांसुरी स्वराज पर चलेगा मानहानि का केस, AAP नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर 1 फरवरी को होगी सुनवाई
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्री राकेश सिंह की बिगड़ी तबीयत, आगनबाड़ी केंद्रों में करोड़ों का भ्रष्टाचार, गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए लिस्ट जारी, दलित हत्याकांड में सरकार और CBI को SC का नोटिस, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें