अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता विरसा वल्टोहा की श्री अकाल तख्त साहिब पर सिंह साहिबानों के सामने हुई पेशी लगातार सवालों के घेरे में है। इस पेशी के बाद जत्थेदार ने अकाली दल को वल्टोहा की सदस्यता खत्म करने का आदेश दिया था। इसके बाद वल्टोहा ने खुद ही अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
इस पूरी कार्रवाई के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिससे कई सवाल उठे थे। अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें तत्कालीन जत्थेदार कुछ और बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।
अमित शाह से भी हुई बात
वायरल हो रहे वीडियो में तख्त श्री दमदमा साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, “मेरा (ज्ञानी हरप्रीत सिंह का) नंबर अमित शाह के पीए के पास गया और अमित शाह का नंबर मेरे पास आया।”

कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से भी थे मधुर संबंध
विरसा सिंह वल्टोहा के सवालों के जवाब में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, “मेरा तो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के साथ भी अच्छा संबंध था।” तत्कालीन जत्थेदार ने यह भी कहा कि अन्य जत्थेदारों से कोई बातचीत नहीं होती थी। वे केवल नेताओं से ही बातचीत करते थे। उनके अनुसार, नेताओं के साथ अच्छे संबंध उनकी व्यक्तिगत क्षमता का हिस्सा हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इन नेताओं के साथ उनकी बातचीत रोजाना नहीं होती थी, बल्कि साल या छह महीने में कभी-कभी होती थी।
- Rajasthan Politics: टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना कहा- अपराध और नशे का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है
- क्रिकेटर स्मृति मंधाना बनेगी ‘इंदौर की बहू’, होने वाले संगीतकार पति ने की पुष्टि…
- CM योगी के विजन के अनुरूप राम नगरी में बढ़ी सुविधाएं, 23 करोड़ के पार पहुंची अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
- ट्रक में पौधों के बीच छिपाकर गांजा की तस्करीः 55 पैकेट में 28 लाख का 02 क्विंटल 80 किलो गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश से दिल्ली ले जा रहे थे
- Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भारी हथियार जखीरा जब्त