प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में योगी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों में मुहर लगाई है. महाकुंभ में हुई इस बैठक को लेकर सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोला था. जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने करारा पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को मानसिक रोग बताया है. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें सनतान विरोधी बताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘@#$&% से पसीना ना छुड़वा दिए तो…’, पहले ऑटो चालक की पिटाई, अब दलित समाज के लिए ‘दबंग गर्ल’ ने किया विवादित पोस्ट, भीम आर्मी ने…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव को मानसिक रोग, दृष्टि दोष है, उन्हें इलाज करवाना चाहिए. मैं गंगा मां से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें,” आगे उन्होंने बैठक को लेकर कहा, यहां मंत्रिपरिषद बैठी, कई बड़ी घोषणाएं की गईं. 2025 के महाकुंभ ने 2031 के अर्धकुंभ के बीज बोए. यहां 4-लेन पुल, एक्सप्रेसवे आदि बनाने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ को लेकर…,’ गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने MahaKumbh पर हो रही राजनीति को लेकर क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाकुंभ के बाद 2031 में अर्धकुंभ होगा उसके लिए प्रयागराज का इंफ्रास्ट्रक्चर अवरूद्ध न हो, गंगा यमुना नदी पर कई पुल बनेंगे. सड़कों का चौड़ीकरण, विस्तारीकरण होगा और सबसे बड़ी बात गंगा एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाने का काम होगा, जो भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. प्रयागराज में एक उच्च श्रेणी का अस्पताल भी बनेगा. मैं आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रदेश सरकार की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं.”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा, “अखिलेश जी पूरी तरह से सनातन के खिलाफ बोलते हैं और आने वाले दिनों में सनातन के खिलाफ बोलने का उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सिर्फ वोटों के तुष्टिकरण की वजह से वे लगातार सनातन धर्म पर हमला करते हैं.”

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने लगाया ‘जिंदगी’ पर ब्रेकः सड़क किनारे खंती में जा गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

क्या कहा था अखिलेश यादव ने?

योगी कैबिनेट बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं. कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना, यह पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं वह लोग.