राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की याद में 30 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौन रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से 11 बजकर 2 मिनट तक पूरा प्रदेश थम जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग आदेश जारी कर अपील किया है कि जो जहां रहे, वहीं दो मिनिट का मौन धारण करे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जाता है। इस दिवस को मनाने के संबंध में अनुदेश निर्धारित किए गए हैं।

1- 30 जनवरी को सुबह 11:00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए।
2- जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10:59 बजे से 11:00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11:02 बजे से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जाए।
3- सिग्नल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाएं और मौन धारण करें।
4- जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो, वहां पूर्वान्ह 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।
3- विगत वर्षों में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है, परन्तु आम जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। इसलिए यह अनुरोध है कि शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया जाए।

सरकार के आदेश पर सियासत

मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि “सरकार महात्मा गांधी को भुलाना चाहती है। महात्मा गांधी की शहादत पर शहीद दिवस मनाया जाता है। लेकिन आदेश में महात्मा गांधी के नाम का जिक्र ही नहीं है। 2 मिनट के मौन धारण का कांग्रेस समर्थन करती है, लेकिन आदेश में महात्मा गांधी के नाम का जिक्र होता तो बेहतर होता।”

BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा ने जवाब दिया है। प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि “कांग्रेस असली गांधी को भुला चुकी है। फर्जी गांधी को अपना नेता मानती है। कांग्रेस मौन धारण में शामिल हो तो मेरा दावा है कि असली गांधी दिख जाएंगे। कांग्रेस मौन धारण कर असली गांधी को देखे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m