अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में सतना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में कार्यशैली को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। यहां एंबुलेंस चालक को ड्रेसर का कार्य सौंपा गया, जबकि मझगवां ब्लॉक में पदस्थ ड्रेसर को प्रभारी अकाउंटेंट का कार्यभार दे दिया गया। इस अनियमितता के सामने आने के बाद जिलेभर में बवाल मच गया है।

पुणे में इंटरैक्टिव सेशन: CM डॉ मोहन ने निवेशकों को औद्योगिकीकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए किया आमंत्रित

दरअसल, सतना जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहता है। यहां पर एक बार फिर अनोखी तस्वीर देखने को मिली है। जहां एंबुलेंस का चालक अब ड्रेसर का काम कर रहा है, और मझगवां ब्लॉक में ड्रेसर के पद पर पदस्थ व्यक्ति को प्रभारी अकाउंटेंट बनाया गया है। जब इस मामले को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जिला चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि, एंबुलेंस के चालक से ड्रेसर के कार्य का आदेश निरस्त कर दिया गया है।

पुलिसकर्मियों को ‘पीट दिखाई’ दादागिरी, फिर खौफ में मुंडवा लिए अपने ही सिर, बदमाशों का ढोल-नगाड़ों के साथ निकला जुलूस

उन्होंने कहा उसमें नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही जो ड्रेसर के पद पर पदस्थ अकाउंटेंट के प्रभार पर है उन्हें मूल पदस्थापना में भी भेजा जाएगा। जब इस मामले में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बात सीएमएचओ से हो गई है और उन्होंने यहां के अकाउंटेंट को उनके मूल पद स्थापना में भेजने के लिए आदेश किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m