कुंदन कुमार, पटना. Patna News: पटना जंक्शन और महावीर मंदिर के बीच पटना स्मार्ट सिटी की अगुवाई में मल्टी मॉडल हब बन रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज बुधवार (22 जनवरी) को इसका निरीक्षण किया. इनके साथ पटना स्मार्ट के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.

‘डबल इंजन में हो रहा शानदार काम’

इस अवसर पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, इस वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत हो जाएगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बेहद ही शानदार और तीव्र गति से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि, मल्टी मॉडल हब बन जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और आवाजाही भी आसान होगी.

ये भी पढ़ें- मणिपुर में BJP सरकार से समर्थन वापस लेने पर JDU प्रवक्ता राजीव रंजन का बड़ा बयान, बिहार समेत अन्य राज्यों में साथ देने को लेकर कही ये बात