Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए कुछ ही दिन शेष है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में नई पीढ़ी ने भी दस्तक दी है। सियासी दलों ने दिग्गज धुरंधरों को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कई सीटों पर नए चेहरे भी चुनावी मैदान में है। दिल्ली चुनाव का मुकाबला युवा बनाम अनुभवी नेताओं के बीच होता नजर आ रहा है। इस बार युवाओं को दम देखने को मिलेगा।

दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीट तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने दो सीट अपने सहयोगी दल की दी है। बात करें युवा चेहरों की तो AAP ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताया है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा है। इस बार के चुनाव में मुकाबला युवा बनाम अनुभवी नेताओं के बीच नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में छोटे दल मचाएंगे धमाल ? BSP, AIMIM और NCP समेत कई पार्टियों ने ठोकी चुनावी ताल, AAP-BJP और कांग्रेस की बिगड़ेगी चाल!

AAP ने दी युवाओं को दी प्राथमिकता

आम आदमी पार्टी ने 50 साल से कम उम्र के प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी है। AAP के 42 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है। इनमें से 10 कैंडिडेट की आयु 25 से 39 साल हैं, जबकि 32 प्रत्याशी 40 से 49 साल की उम्र के हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से कई युवा उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन अधिकतर सीटें 50 साल से ऊपर के अनुभवी नेताओं को दी हैं।

दिग्गजों ने सौंपी विरासत

दिल्ली की राजनीतिक परंपरा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। कई दिग्गजों ने अपनी सियासी विरासत नए चेहरों को सौंपी है। छह बार के विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे आले मोहम्मद इकबाल को आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है। वहीं सीलमपुर सीट से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन ने अपनी सीट पर बेटे जुबैर को मैदान उतारा है।ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली का अगला चुनाव युवाओं के रुख के आधार पर तय होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का चुनावी दंगल तैयार, कुल कितने उम्मीदवार ? प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, किस सीट पर सबसे कम और कहां सबसे ज्यादा कैंडिडेट, यहां देखिए पूरा अपडेट

दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को रिजल्ट

आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।