कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में बुधवार की सुबह शौच के लिए पैदल जा रहे 2 लोगों को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh Exclusive: 8 वर्ष के नागा साधु ने नन्हें कंधों पर पर उठाया धर्म रक्षा का जिम्मा, सन्यास लेने के पीछे की बताई कहानी…

बता दें कि पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव का है. जहां अनिल कुमार अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहकर ठेले पर मिठाई बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं शिवशंकर बिंद भी उनके साथ में रहता था. बुधवार की सुबह दोनों एक साथ शौच के लिए पैदल सड़क के किनारे जा रहे थे. जैसे ही बडागांव स्थिति यूनियन बैंक के समीप पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी.

इसे भी पढ़ें- ये दरोगा है या ‘दलाल’! पड़ोसी ने 15 साल की लड़की का कई बार किया रेप, परिजनों ने शिकायत की तो कानून के रखवाले ने…

घटना के बाद आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया. शिवशंकर की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने कहा, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.