प्रयागराज. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को सपरिवार ऋषिकेष स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना और हवन किया. पूर्व राष्ट्रपति संगम में डुबकी लगा चुके हैं. उन्होंने सपरिवार संगम में स्नान किया था. इसके बाद वे लगातार विभिन्न शिविरों में जाकर संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
इसी कड़ी में आज वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने हवन में आहुति दी. इससे पहले वे कई शिविरों में जा चुके हैं. सोमवार को वे मोरारी बापू की रामकथा में भी शामिल हुए थे. यहां उन्होंने कहा था कि ‘मैंने देखा है कि हम श्रीराम को मानते हैं, उनके चरित्र को मानते हैं, उनके चरित्र को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन राम की नहीं मानते हैं. जहां राम की बात मानने की आती है, वहां हम थोड़े से झिझकने क्यों लगते हैं। यह एक चुनौती है. हमें धीरे-धीरे प्रयास करना होगा कि हम श्रीराम के मार्ग पर कैसे चलें. ताकि प्रभु श्रीराम का चरित्र हम सब के जीवन में आए.
इसे भी पढ़ें : …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video
सेमिनार को किया था संबोधित
वहीं 18 जनवरी को रामनाथ कोविंद ने संगम में सपरिवार डुबकी लगाई थी. जिसके बाद वे लगातार आध्यामिक गुरुओं और संतों से मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित सेमिनार में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर व्याख्यान भी दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें