लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. कैबिनेट की बैठक के बाद पूरा मंत्रिमंडल घाट पर पहुंचा. जहां सभी ने संगम में डुबकी लगाई. इसे लेकर अखिलेश यादव ने योगी मंत्रिमंडल पर तंज कसा है. उन्होंने X पर लिखा है कि ‘त्रिवेणी को करें प्रणाम और रखें नहान का मान’.

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि ‘यही प्रार्थना है प्रभु से जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए.’

इसे भी पढ़ें : …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video

पूरी दुनिया में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा है. कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु- संत, फिल्मी सितारे, नेता और देश-विदेश से श्रद्धालु संगमनगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं अब तक संगम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, सांसद रवि किशन, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, गौतम अडानी, एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल, कुमार विश्वास, 21 देशों के प्रतिनिधिमंडल समेत कई लोग संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बन चुके हैं.