रेणु अग्रवाल, धार। भोपाल से आए यूनियन कार्बाइड का कचरा भले ही पीथमपुर में अब तक जलाया नहीं गया हो। लेकिन पीथमपुर के सागौर में किसान के खेत में लगे ट्यूबवेल में काला और दूषित पानी आने से एक बार फिर भय और दहशत का वातावरण बन गया है।
सोशल मीडिया पर सागोर के एक खेत पर लगे ट्यूबवेल से काला पानी आने का वीडियो वायरल हो रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। हालांकि मोटर चालू करने पर पानी साफ आया, लेकिन इसका सैंपल ले लिया गया। अधिकारियों का मानना है कि यह कचरे का दुष्प्रभाव नहीं है। इसकी रिपोर्ट 3 दिन में आएगी।
‘MP का महाराष्ट्र से दिल का रिश्ता’: CM डॉ. मोहन ने पुणे के इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों और उद्योगपतियों से किया संवाद, उद्योग समूहों को भोपाल किया आमंत्रित
किसान अंकित खोटन ने बताया कि उसके बोर में काला पानी आ रहा था। दो-तीन मोटर बंद था। चालू किया तो काला पानी आने लगा। बोरिंग का पानी फसल में जाने से फसल भी खराब हो रही है। हार्डनेस भी ज्यादा है जिससे इसे पी भी नहीं सकते। एसडीएम, तहसीलदार भी आए थे।
हालांकि इस मामले में प्रशासन का मानना है कि पानी कितना दूषित है, इसकी जांच के लिए सैंपलिंग ले लिया गया है। उसे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया जा सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक