राजगढ़. आपने कुत्ते के वफादारी के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन कुत्ते के प्रति इंसान की संवेदनशील नहीं देखी होगी. लेकिन राजगढ़ के शख्स ने जानवर और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाया है. कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने अपना सिर मुंडवाया लिया. इतनी ही नहीं उसने तेरहवीं भी की, जिसमें करीब एक हजार लोगों ने खाना खाया.
दरअसल, यह मामला राजगढ़ के सुल्तानिया गांव का है. जीवन नागर का पालतू कुत्ता कुछ दिनों पहले बीमार हो गया था. मालिक उसे सारंगपुर ले गया. इसके बाद भोपाल के पशु चिकित्सालय में कुत्ते उपचार करवाया. जहां इजाल के दौरान कुत्ते की मौत हो गई. उसके बाद शव को गांव लाकर दफनाया और क्षिप्रा किनारे उसका दशाकर्म किया.
इसे भी पढ़ें- अजब-गजबः मालिक के पास पहुंचा खोया हुआ डॉग, पहुंचाने वाले को मिला एक लाख का इनाम, पैसे बेटे के इलाज में किए खर्च
सोमवार को मालिक ने तेरहवीं का आयोजन किया गया, जिसमें एक हजार लोगों ने भोजन किया. मालिक ने बताया कि उसने जर्मन शेफर्ड डॉग पाला था. जिसका नाम रोमी रखा गया था. वह कड़ाके की ठंड के कारण 10 जनवरी को बीमार पड़ गया. जिसके बाद उसका सारंगपुर में इलाज कराया गया. जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जीवन नागर उसे भोपाल ले गए. जहां 15 जनवरी को उसकी मौत हो गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक