Donald Trump On Illegal Bangladeshi: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को अमेरिका की भूमि से बाहर करने की बात कही थी। उनके शपथ लेते ही स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी सिलसिले में अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने न्यूयॉर्क में चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली
बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रमुख दैनिक प्रोथोम एलो ने बुधवार को बताया कि चारों बांग्लादेशियों को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो के फुल्टन इलाके से आईसीई ने गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के शपथ लेने और आव्रजन से संबंधित कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पारित करने के बाद से अवैध अप्रवासी ‘डर’ में जी रहे हैं।
रिपोर्ट में न्यूयॉर्क में अप्रवासियों के साथ काम करने वाली कानून प्रवर्तन अधिकारी खदीजा मुंतहा रुबा के हवाले से कहा गया कि बिना दस्तावेज वाले बांग्लादेशियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे इलाके में ‘घूम रहे थे। मुंतहा ने बांग्लादेशियों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि अगर किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी के सदस्य उनसे पूछताछ करते हैं तो उन्हें सहयोग करना चाहिए। उन्हें किसी और के वर्क परमिट के साथ काम करना बंद कर देना चाहिए। इस मुश्किल समय में उन्हें अनावश्यक पुलिस या अन्य विवादों, परेशानियों में नहीं पड़ना चाहिए।
मोहम्मद यूनुस के साथ भी ट्रंप ने किया खेला
ग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना को सत्ता से हटवाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के साथ खेला हो गया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस को अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोप झेलना पड़ सकता है। दरअसल, मोहम्मद यूनुस की अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की विरोधी रहीं हिलेरी क्लिंटन से पुरानी यारी है। 2016 में यूनुस ने हिलेरी क्लिंटन फाउंडेशन को 3 लाख डॉलर (करीब 2.5 करोड़ भारतीय रुपये) का डोनेशन दिया था। अमेरिका में यूनुस की बेटी मोनिका रहती हैं। उनकी इस हरकत से ट्रंप उनसे चिढ़े हुए हैं। अब ट्रंप की नई सरकार में मोहम्मद यूनुस को जांच का सामना करना पड़ सकता है।
मोहम्मद यूनुस पर आरोप है कि हिलेरी क्लिंटन से उनकी बेहद नजदीकियां है इन्हीं नजदीकियों के चलते उनकी बेटी मोनिका यूनूस को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन में विशेष स्थान मिला। बताया जाता है कि मोहम्मद यूनुस के क्लिंटन परिवार से कितने गहरे संबंध थे कि हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते हुए उन्हें करोड़ों डॉलर का लोन दिया गया। यह भी आरोप है कि इसके लिए तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख दिया गया।
अप्रवासन को लेकर एक्शन मूड में ट्रंप
बता दें कि अप्रवासन को लेकर ट्रंप एक्शन मूड में हैं। शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर डोनाल्ड ट्रम्प के एक घंटे लंबे भाषण का ज्यादातर हिस्सा आव्रजन नीति (USA Immigration Policy) पर आधारित था। आव्रजन का मुद्दा उन कारकों में से एक है जिसने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने में सबसे ज्यादा मदद की। अपने इस भाषण में ट्रम्प ने कहा कि वे अमेरिका की सीमाओं पर आक्रमण को रोकने जा रहे हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के भीतर अवैध प्रवासियों पर छापेमारी शुरू करने का वादा किया। जिसके तहत लाखों अप्रवासियों को अमेरिका से निकाला जाएगा। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने में कई साल लग सकते हैं और इसमें काफी खर्च भी आएगा।
BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप का केस: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, बोली- ‘मेरी जान को है खतरा’
सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प के पहले कार्यकारी आदेशों में सीमा सुरक्षा सबसे अहम होगी। जिसमें ड्रग कार्टेलों को “विदेशी आतंकवादी संगठन” के तौर पर रखा गया है। इसमें अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर इमरजेंसी का ऐलान करना और लोगों से “मैक्सिको में ही रहें” नीति को फिर से लागू करना शामिल है। जो कि गैर-मैक्सिकन शरणार्थियों के मुद्दों को सुलझाने तक उनके मैक्सिको में ही रहने को बाध्य करती है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रम्प की निर्वासन योजनाओं ने उन आप्रवासियों को अस्थिर कर दिया है, जिन्हें हटाया जाना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक