Lalluram Desk. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. हालांकि, बजट ज्यादातर वित्त मंत्री ही पेश करते हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसे अवसर कई बार आए, जब प्रधानमंत्री ने बजट पेश किए हो.

हमारे देश में तीन बार ऐसे मौके आए हैं, जब प्रधानमंत्री ने संसद में केंद्रीय बजट पेश किया, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास वित्त मंत्रालय था. पहली बार ऐसा 1958 में हुआ था, और आखिरी बार किसी प्रधानमंत्री ने 1987 में बजट भाषण दिया था.

अब जब देश केंद्रीय बजट 2025 का इंतज़ार कर रहा है, यहां उन प्रधानमंत्रियों की सूची दी गई है, जिन्होंने कैबिनेट के प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान बजट पेश किया.

जवाहरलाल नेहरू (1958)

जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ केंद्रीय बजट पेश करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी थे. उन्होंने 1958 में बजट पेश किया था. दरअसल, तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णमाचारी को मुंद्रा घोटाले के विवरण सार्वजनिक होने के बाद उसी वर्ष 12 फरवरी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे नेहरू को वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालना पड़ा. बजट के तुरंत बाद मोरारजी देसाई को वित्त मंत्री बनाया गया और उन्होंने अगस्त 1963 तक सेवा की.

इंदिरा गांधी (1970)

दूसरी बार जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में बजट पेश किया. मोरारजी देसाई के दूसरे कार्यकाल के बाद 1969 में इस्तीफा देने के बाद उन्होंने वित्त मंत्रालय का नियंत्रण अपने हाथ में लिया और 1970 का केंद्रीय बजट पेश किया. एक साल बाद उन्होंने गृह मंत्री यशवंतराव चव्हाण को वित्त मंत्री नियुक्त किया.

राजीव गांधी (1987)

राजीव गांधी ने जनवरी और जुलाई 1987 के बीच कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला और 1987 का बजट पेश किया, ऐसा करने वाले वे तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री बने. दरअसल, बोफोर्स घोटाले के उजागर होने के बाद गांधी ने वीपी सिंह को वित्त मंत्री के पद से हटा दिया था.