Digital Fraud On Parcel Box: इस डिजिटल युग में अब अपराध भी डिजिटल (Digital crime) तरीके से ही हो रहे हैं। हजारों किलोमीटर दूर बैठकर ही ठग आपको चूना लगा दे रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इन्ही में से एक तरीका है पार्सल बॉक्स से होने वाला डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud)।

Kapil Sharma: कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली, बोला- तेरे पूरे परिवार को दूंगा दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

आज के समय में सभी लोग ई-कॉमर्स साइट से सामान मंगाते हैं। वो सामान जिस पार्सल बॉक्स में पैक होकर हमारे पास आता है, अक्सर उसे लोग वैसे ही कचरे में फेंक देते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये कचरे में फेंका गया पार्सल बॉक्स स्कैमर्स के बहुत काम का हो सकता है और इसके जरिए वो आपको लाखों का चूना लगा सकते हैं।

Government JObs News: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, कचहरी सचिव पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

दरअसल उस पार्सल बॉक्स के ऊपर आपसे जुड़ी कई अहम जानकारी दर्ज होती है। पार्सल बॉक्स के ऊपर आपका पूरा नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर और ऑर्डर नंबर भी दर्ज होता है। अगर आप इस पार्सल बॉक्स को डिस्ट्रॉय किए बिना ही कचरे में फेंक देते हैं, तो आप अपने लिए मुसीबत को आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे में स्कैमर्स उस जानकारी की बदौलत चंद मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एक झटके में मोहम्मद यूनुस को ‘हिला डाला’

कैसे पता करते हैं जानकारी

अगर आपने अपने पार्सल बॉक्स को बिना डिस्ट्रॉय किए हुए कचरे में फेंक दिया है और वो किसी स्कैमर के हाथ पड़ जाए, तो वो इस पर दर्ज ऑर्डर नंबर और आपके नाम, पते से कई महत्वपूर्ण जानकारी निकाल सकता है, जिसमें आपका मोबाइल नंबर और बैंकिंग डिटेल भी शामिल होती है। ये स्कैमर इस जानकारी के जरिए आपके अकाउंट को पलभर में खाली कर सकते हैं।

Elon Musk Nazi Salute Video: ट्रम्प की शपथ में एलन मस्क ने किया ‘नाजी सैल्यूट’, अमेरिका से इटली तक विरोध, सड़कों पर लटकाए गए पुतले, जानिए क्या है नाजी सलामी जिसे लेकर छिड़ा संग्राम

इस तरह करते हैं स्कैम

ये स्कैमर्स पहले तो आपके पार्सल बॉक्स की मदद से आपकी गोपनीय जानकारी चुराते हैं, फिर ये किसी बहाने के जरिए आपसे मुलाकात करते हैं और किसी भी तरीके से आपको एक कॉल अपने किसी परिचित को करने के लिए कहते हैं। जहां आपकी गोपनीय जानकारी को पेमेंट गेटवे पर भरकर दूसरी ओर स्कैमर तैयार रहता है, जैसे ही उसका ओटीपी आपके मोबाइल पर आता है, तो ये आपसे बचकर उस ओटीपी को उसके साथ शेयर कर देते हैं और पलक झपकते आपका अकाउंट पूरा खाली हो जाता है।

Pig Butchering Scam: जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में भारतीय हो रहे पिग बुचरिंग स्कैम के शिकार, गृह मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट, जानिए यह क्या है और कैसे लोगों को बनता है अपना शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m