चंद्रकांत/बक्सर: जिले मेंनगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज निवासी एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में रामरेखा घाट से बरामद हुआ. सुबह रामरेखा घाट पर पहुंचे स्थानीय पुजारी तथा स्नानार्थियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दी. मृतक के भाई ने बताया कि वह मंगलवार की शाम 8 बजे किसी समारोह में जाने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं पहुंचे.

पूरी रात की गई तलाश 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिर गंज निवासी 42 वर्षीय नवीन कुमार राय बुधवार की शाम तकरीबन 8 बजे घर से यह कह कर निकले थे कि वह किसी निमंत्रण में जा रहे हैं. रात तकरीबन 10 बजे तक जब वापस नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. 2-3 बार रिंग होने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. स्वजनों ने पूरी रात कई स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका. 

रामरेखा घाट पर मिला शव 

इसी बीच गुरुवार की सुबह रामरेखा घाट पर उनका शव पड़े होने की बात सामने आई. जिसके बाद स्थानीय पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. नवीन किन परिस्थितियों में रामरेखा घाट पहुंचे तथा उनकी मृत्यु कैसे हुई यह सवाल अभी भी अनसुलझा है. मामले में पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आया? यह जानने के लिए थानाध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी, बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म