आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले के गौरीगंज के बलभद्रपुर कौहार गांव निवासी आशीष कुमार यादव पर गुजरात में एक विवाहिता से प्रेम संबंध बनाने के बाद उसका यौन शोषण कर वहां से भाग जाने का आरोप लगाया गया है. अब आरोपी को खोजत-खोजते पीड़िता गुजरात से गौरीगंज पहुंच गई. आरोपी के खिलाफ थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- ‘कुंभ में लगी आग ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है,’ ABVP के कार्यालय में मिला धमकी भरा पत्र, RSS और BJP को दी ये चेतावनी

गुजरात के अंकलेश्वर की निवासी विवाहिता का आरोप है कि घर में पानी की आपूर्ति कराने के दौरान वह आशीष के संपर्क में आई. पति की प्रताड़ना से परेशान दो बच्चों की मां से आशीष ने विवाह करने का प्रस्ताव रखा. आरोप है कि आशीष ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर 1 साल तक महिला का यौन शोषण किया. महिला द्वारा शादी करने का दबाव बनाए जाने पर वह वहां से भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- ये दरोगा है या ‘दलाल’! पड़ोसी ने 15 साल की लड़की का कई बार किया रेप, परिजनों ने शिकायत की तो कानून के रखवाले ने…

जब पीड़ित महिला ने आशीष से संपर्क करने का प्रयास किया, तब उसके भागने की जानकारी मिली. इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया. आशीष की तलाश करते हुए महिला गौरीगंज पहुंची. तीन दिन तक भूखे-प्यासे रहकर खोजते हुए आशीष के घर पहुंचीं तो वहां से भी उसे भगा दिया गया. इसके बाद वह बुधवार को गौरीगंज थाने पहुंचीं और पुलिस से मामले की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव को मानसिक रोग, दृष्टि दोष है’, सपा सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM केशव प्रसाद का करारा पलटवार, ब्रजेश पाठक ने भी बोला हमला

एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि नए कानून के प्राविधानों के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में कार्रवाई गुजरात प्रांत के संबंधित थाने में होगी.