अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रेमी की बेफवाई से आहत प्रेमिका ने एसपी कार्यालय के सामने एम्पुल तोड़ रासायनिक तरल पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती की दशा देखकर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, युवती ने प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
READ MORE : LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…
प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के मुताबिक, रूपईडीहा थाना अंतर्गत रंजीत बोझा गांव की रहने वाली मनीषा वर्मा ने जियां गांव निवासी प्रेमी जितेंद्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि प्रेमी जितेंद्र बेंगलुरु की एक फार्मा कंपनी में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की नौकरी करता है। आरोप है कि जितेंद्र ने मंदिर में उससे शादी रचाई और दो महीने तक उसे अपने साथ रखा। जिसके बाद वह उसे लेकर गांव आ गया। इस पर युवती ने परिजनों से अनुमति लेकर उससे दोबारा शादी करने की इच्छा जताई, तब प्रेमी मुकर गया। जिसके बाद युवती ने रूपईडीहा थाने लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।
READ MORE : यह साधु की भाषा नहीं… मुलायम सिंह पर विवादित टिप्पणी से भड़के महंत ज्ञानदास, बोले- राजू दास संत नहीं, उसे अयोध्या पहुंचकर बताऊंगा
युवक ने अपनाने से किया इंकार
युवती ने बताया कि बुधवार को वह परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी। इस दौरान जितेंद्र भी मौजूद था। काउंसलर के सामने जितेंद्र ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। उसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एम्पुल तोड़ रासायनिक तरल पदार्थ पी लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरेंजसी वार्ड में भर्ती युवती के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक