Bihar News: कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड की चौलहर पंचायत के पैकवाहन गांव में कब्र खोदकर महिला के शव का सिर काट लेने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस कब्रिस्तान पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. स्वजन ने आरोपितों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाने की मांग की है.

कब्रिस्तान में दफनाया गया शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकवाहन गांव की एक महिला की मंगलवार के दिन प्राकृतिक मृत्यु हो जाने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. इसके अगले दिन कब्रिस्तान से महिला का सिर गायब मिला.

इलाके में फैली दहशत

बुधवार सुबह को गांव के कुछ लोगों द्वारा महिला के स्वजन को सूचना दी गई कि कब्रिस्तान में कब्र खोदी हुई दिख रही है. स्वजन ने सूचना पाते ही कब्रिस्तान पहुंचकर देखा, तो कब्र खोदी हुई मिली. शव का शरीर घूमा हुआ नजर आया. कब्र की मिट्टी हटाने से पता चला कि महिला का सिर काट लिया गया है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब के नशे में दारोगा देख रहे थे डांस, तभी पहुंच गए…