कूचबिहार जिला के दिनहाटा महोत्सव में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. जिसके बाद से मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) अस्पताल में भर्ती हैं.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई और उन्होंने तुरंत अपनी परफॉर्मेंस रोक दिया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिनहाटा के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया है. उनकी टीम ने तुरंत मेडिकल मदद मांगी और कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस वहां पहुंच गई.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

अस्पताल में भर्ती हुईं मोनाली

बता दें कि मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अभी तक अपनी तबीयत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. वहीं, फैंस उनकी हेल्थ अपडेट जानने के लिए बैचेन हो रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले भी मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) चर्चा में आई थीं. उन्होंने वाराणसी में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया, जिसके पीछे की वजह उन्होंने कॉन्सर्ट की सही तैयारी न होने और मैनेजमेंट की कमी बताया था. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

मोनाली ठाकुर का करियर

मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी, जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में भाग लिया था. उन्हें इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं. मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अब तक 100 से ज्यादा गाने गाए हैं. इसके अलावा वो अब तक कई म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं. वो ‘सवार लूं’ और ‘मोह मोह के धागे’ जैसे शानदार गानों के लिए पहचानी जाती हैं.