सुधीर दंडोतिया, भोपाल। नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासमुन अर्पित किए। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है। कहा कि-कांग्रेस के नेताओं को सुभाषचंद्र बोस कभी रास नहीं आए। वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने और उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना भी की।

भाजपा की सरकारों ने हमेशा सुभाषचंद्र बोस जैसे देशभक्तों का सम्मान किया। सीएम डॉ यादव बोले- उन्होंने साफ कर दिया था कि अंग्रेजों की नौकरी नहीं करेंगे, यह देशभक्ति का बड़ा प्रमाण और उनके मुंह पर करारा तमाचा था। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- सुभाषचंद्र बोस के संदेश को युवाओं के बीच ले जाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया वैसे ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस का अपमान किया। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर इस्तीफा देना पड़ा।आज का दिन दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन है। वह ऐसे आदर्श नेता थे जिन्होंने अपने जीवन का एक-एक पल भारत की आजादी के लिए बलिदान कर दिया।

इसीलिए कहते है शराब पीकर वाहन न चलाएंः नशे में धुत युवकों की कार ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर,

विधि विधान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक 4 दिनों से लापता: 19 जनवरी को था दिल्ली में इंटरव्यू, तलाश में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m