प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, फाफामाऊ इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
यह पूरा मामला जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर इलाके का है। जहां, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया।
अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु महाकुंभ घूमने गए थे और संगम में स्नान करने के बाद वे अयोध्या जा रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के निवासी थे। शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले प्रयागराज के सैदाबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में महाकुंभ से लौट रही महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। राजस्थान में भी महाकुंभ आ रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए। देर रात एमपी के मैहर जिले में भी अमृत स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें