उद्धव सेना के सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को 26 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे(Balasaheb Thakre) को भारत रत्न(Bharat Ratan) देना चाहिए. उन्होने बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर कहा कि वे सभी हिंदुओं और मराठी माणुसों के लिए भगवान की तरह हैं और आज अयोध्या में राम मंदिर बनने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. राउत ने कहा, ‘बालासाहेब हिंदुओं और मराठी माणुस के लिए भगवान जैसे हैं. राम मंदिर उन्हीं के प्रयासों से बन रहा है. कई हिंदू संगठनों की ओर से मांग की जाती रही है कि बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दिया जाए, इसलिए हम आज मांग करते हैं कि पीएम मोदी 26 जनवरी को उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान कर दें.

‘अरे.. कोई देखो! चाकू लगा भी या एक्टिंग कर रहा था…,’ सैफ अली खान पर हमले को लेकर BJP नेता नितेश राणे का अजीब बयान

इस बीच, उद्धव सेना का मुखपत्र ‘सामना’ में अमित शाह और एकनाथ शिंदे पर हमला बोला गया है. अखबार के अग्रलेख में एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया गया है और उनकी हार को मराठों की पानीपत की तीसरी लड़ाई में हार से तुलना की गई है. लेख में कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे का नाम अमित शाह जैसे नेता महाराष्ट्र में खूब लेते हैं. ऐसा करने से वे कभी हिचकते नहीं हैं, लेकिन यह भी सच है कि शिवसेना को इन लोगों ने ही कमजोर किया, जैसा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में कुछ लोगों ने सदाशिव राव भाऊ के साथ गद्दारी की थी, उसी तरह एकनाथ शिंदे जैसे गद्दार को खड़ा कर दिया गया.

JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने कहा- 4 सप्ताह में दें स्टेटस रिपोर्ट, SIT को मिले 54 सबूत, 26 मार्च को अगली सुनवाई

यही नहीं, मुखपत्र ने भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के सत्ता में आने का जिक्र करते हुए लिखा है कि इसकी वजह मराठियों को विभिन्न जातियों में विभाजित करना है. अखबार लिखता है, ‘बीते कुछ सालों में प्रदेश की कई जातियों ने आरक्षण की मांग उठाई है, इससे भी समाज का वातावरण खराब हुआ है. महाराष्ट्र आज लुटेरों के हाथ में है और मराठी लोगों को जातियों और उपजातियों में बाँटा जा रहा है. जो कभी मराठी होने के नाम पर एकजुट होते थे, वे आज धनगर, ओबीसी, माली, वंजारी, दलित और मुसलमान बन रहे हैं, फिर ये लोग आपस में लड़ रहे हैं.