बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपने नाम कर लिया है. शो के पहले रनप-अप विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बने हैं. उन्होंने बीते दिन एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी थी. इसमें बिग बॉस 18 के सभी एक्स कंटेस्टेंट और टीवी स्टार्स शामिल हुए हैं. लेकिन विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की इस सक्सेस पार्टी में करणवीर का ग्रुप कहीं भी नहीं नजर आया. वहीं, इस पर अब चुम दरांग (Chum Darang) का वीडियो वायरल हो रहा है.
विवियन की पार्टी में चुम दरंग की गैरमौजूदगी ने खींचा ध्यान
बता दें कि शो की टॉप 5 रहीं चुम दरांग (Chum Darang) से पैपराजी ने जब पूछा कि वह विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पार्टी में क्यों नजर नहीं आईं. तो इसका जवाब देते हुई उन्होंने कहा कि उन्हें इस सक्सेस पार्टी में इनवाइट ही किया गया था. उन्होंने कहा, “मुझे बुलाया ही नहीं गया था. बुलाया नहीं तो कैसे जाती? दूसरी टीम है ना, कोई बात नहीं. उसका मर्जी है.” उनका ये जवाब सुनकर सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैंस का कहना है कि विनर न बन पाने के खुन्नस विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने करणवीर मेहरा के ग्रुप से निकाली है. चुम के अलावा करण और शिल्पा पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे, यह उनसे बात करने के बाद ही पता चल पाएगा.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
12 साल से दोस्त हैं विवियन और करणवीर
शो में करण और विवियन के बीच अक्सर मनमुटाव देखने को मिला है. एंट्री करने पर दोनों ने दावा किया था कि वे 10-12 साल से दोस्त हैं. विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की तरफ से भाईचारे में मनमुटाव देखा गया, खासतौर पर प्री-फिनाले एपिसोड के रोस्टिंग राउंड में, जब करण ने विवियन के बच्चे पर मजाक किया और विवियन नाराज हो गए. वहीं, चुम और शिल्पा पूरे शो के दौरान करण का साथ देते हुए नजर आए.
विवियन की पार्टी में पहुंचे कई सितारे
बता दें कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की सक्सेस पार्टी में बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट नजर आए. पार्टी में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, चाहत पांडे, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे लोग मौजूद थे. इस पार्टी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
मुनव्वर फारूकी ने करण और विवियन पर की बात
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारूकी भी विवियन की पार्टी में मौजूद रहे. उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए कहा, “विवियन ने मुझे बताया कि उन्होंने शो में ऐसा कुछ खास नहीं किया, जो उन्होंने खुद से न करने का वादा किया था. मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक बड़ी बात है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक