Bihar News: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा-सोनो एनएच 333 स्थित भीठरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घर में घुस गया ट्रक
मृतक महिला की पहचान नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी सास कलावती देवी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात सास बहू घर में खाना खा कर सोने के लिए जा रही थी, तभी ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इसके नीचे दोनों महिला आ गई.
मौके से फरार हुआ चालक
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को रेफर अस्पताल लाया गया. यहां गुड़िया देवी को डॉक्टर ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी सास कलावती देवी की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में कानून का राज नहीं है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें