Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब सीधे राज्य भर की जनता से सीधे संवाद करने की योजना बना रहे हैं. तेजस्वी फिलहाल कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं, जो खत्म होने वाली है, जिसके बाद वह प्रदेश भर की यात्रा पर निकल सकते हैं.
महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी की यात्रा को लेकर तैयारी जारी है. तेजस्वी यादव “माई बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम पूरा करने के बाद अब वे राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके मुद्दों को समझना है.
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की यात्रा का कार्यक्रम अंतिम रूप ले रहा है. इस दौरान वे महिलाओं के मान-सम्मान योजना के तहत उनसे बातचीत करेंगे. इसके अलावा, वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और पंचायतों का दौरा करेंगे.
घर जाकर करेंगे मुलाकात
बता दें कि तेजस्वी यादव की यह यात्रा पिछले अभियानों से अलग होगी. वे पंचायतों में किसी भी आम कार्यकर्ता या जनता के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे, उनके साथ भोजन करेंगे और समस्याओं पर चर्चा करेंगे. यह यात्रा जनता के साथ घनिष्ठता बढ़ाने और उनके बीच अपनी उपस्थिति मजबूत करने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें- ‘इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो…’, मोकामा में हुए गैंगवार पर राजद ने नितीश सरकार को घेरा, कहा- इसे कौन सा राज कहेंगे?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें