Uttarakhand Nikay Chunav Polling Percentage. उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर 12 बजे तक 25.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग उधम सिंह नगर में हुई है. यहां पर 31.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह चमोली में 28.85 प्रतिशत, हरिद्वार में 27.77 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसी तरह बागेश्वर में 26.59, पौड़ी गढ़वाल 26.6, चंपावत 25.41, पिथौरागढ़ में 25.24, रुद्रप्रयाग 25.8, अल्मोड़ा में 25.5 उत्तरकाशी में 24.3 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल 22.99, नैनीताल में 22.55, देहरादून 21.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि मतदान के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आम जनता के साथ नेता और अधिकारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केन्द्र में सुबह 11:30 बजे परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने में लगकर अपनी बारी आने पर वोट दिया.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Nikay Chunav Voting : उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरु, 5405 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे 30 लाख मतदाता

100 नगरीय निकायों में हो रहा मतदान

नगर निकाय चुनाव के लिए इस बार कुल 5405 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 514 प्रत्याशी नगर प्रमुख और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4,885 प्रत्याशी सभासद और सदस्य पदों के लिए चुनावी दंगल में हैं. इसके अलावा 47 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.