AAP MP Sanjay Singh claim in Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वादों और दावों का सिलसिला जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने सरकार बनाने का दावा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि AAP पार्टी इस चुनाव में कितने सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली पुलिस भी जमकर निशाना साथा हैं। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं।
बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यानी इस बार भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। संजय सिंह का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट दर्ज कराने की अपील के बाद आया हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई सुसंगत योजना नहीं है, बल्कि वह खोखले वादों और बेमतलब की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वे स्कूल या अस्पताल नहीं बना सकते, वे बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें: Delhi Eletion को लेकर C Voter का बड़ा दावा: कौन मारेगा बाजी, कौन पलटेगा खेल ? सी-वोटर के फाउंडर ने कही ये बात
दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
वहीं गुरुवार को संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस और भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि AAP कार्यकर्ताओं के घरों पर बिना नोटिस के FIR और छापेमारी की जा रही है। साथ ही संजय ने सीएम आतिशी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि ये सिर्फ आरोप नहीं है। पुलिस रात 10 बजे हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि किस आधार पर वे कह रहे हैं कि संदिग्ध लोग प्रचार कर रहे हैं। क्या पुलिस को बिना नोटिस, समन या एफआईआर के रात में किसी के घर पर छापेमारी और जांच करने का अधिकार है ?
ये भी पढ़ें: चाय 6, पानी बोतल 7, समोसा-गुलाब जामुन 12 रुपये… ये रेस्टोरेंट की लिस्ट नहीं बल्कि दिल्ली चुनाव आयोग का है, हाथी-घोड़ा और ड्रोन पर इतना खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल
आप सांसद ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है। हमने इलेक्शन कमीशन से समय मांगा था। 3 दिन हो गए हैं, लेकिन हमें अभी तक समय नहीं दिया गया है। अगर कोई शिकायत करता है, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शुरुआत में कुछ शिकायतों पर कार्रवाई हुई थी। लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा है। ये चुनाव कैसे निष्पक्ष हैं ?
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दो अरबपति प्रत्याशियों ने भी ठोंकी ताल, सबसे गरीब उम्मीदवार की पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति, जानें किस पार्टी के कितने करोड़पति लड़ रहे चुनाव
CM आतिशी ने लिखा था पत्र
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत को बंद करने का प्रयास कर रही है। जिन्होंने 21 और 22 जनवरी को आप कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर धमकाया था। पत्र में सीएम आतिशी ने आरोपी पुलिस अधिकारियों के तबादले की भी मांग की और उन पर आप कार्यकर्ताओं पर झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया, जिसमें लिखा था कि किसी तरह की हिंसा या धमकी नहीं दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक