आकाश श्रीवास्तव, नीमच. उज्जैन संभाग के सभी थानों में जब्त 8600 करोड़ की अलग-अलग करीब 78 टन ड्रग्स को नीमच के विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया. सभी थानों के करीब 456 मामलों में जब्त डोडा-चुरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए थे.
देश में नीमच-मंदसौर जिला अफीम की खेती के लिए जाना जाता है. जहां बड़ी मात्रा में अफीम उत्पादन किया जाता है. नीमच जिले में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले आए दिन आते सामने आते रहते हैं, जिसमे पुलिस के द्वारा बड़ी मात्रा में अफीम, डोडाचूरा, गांजा आदि जब्त करने की कार्रवाई की जाती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी के VVIP इलाके में चोर की घुसपैठ: अतिरिक्त मुख्य सचिव के सरकारी आवास में घुसा शातिर, फिर जो हुआ…
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
इसी कड़ी में गुरुवार को नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विक्रम सीमेंट फैक्ट्री अल्ट्राटेक के सीमेंट प्लांट के बॉयलर में 10 प्रकार के मादक पदार्थ को नष्ट किया गया, जिसकी मात्रा 78 टन है और अनुमानित कीमत करीब 8600 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस नष्टिकरण की प्रक्रिया में पुलिस बड़ी संख्या में वाहनों में जब्त किए गए मादक पदार्थ को लेकर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः सरपंच पति से 20 हजार रिश्वत लेते जनपद पंचायत का सब इंजीनियर गिरफ्तार
उज्जैन संभाग के 7 जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, शाजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त किए गए मादक पदार्थ को नष्ट किया गया. इस दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा, रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह सहित चार जिलों के एसपी और बड़ी संख्या में डीएसपी, थाना प्रभारी और करीब 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में भी नष्टिकरण की प्रक्रिया की गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक