मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में बम की धमकी भरा एक ईमेल आने से हड़कंप मच गया. इस ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का दावा किया गया था. इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और हर संदिग्ध गतिविधि की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही, एक प्राइवेट स्कूल नवी मुंबई में भी एक ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला है. स्कूल प्रशासन को आज सुबह यह ईमेल मिला जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे और टीम ने स्कूल परिसर की जांच शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला.
Ola-Uber को केंद्र सरकार का नोटिस, पूछा- ‘iPhone और Android फोन में अलग-अलग किराया कैसे?
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस ने दोनों घटनाओं को अलर्ट पर रखा है और मामले की गहन जांच कर रही है और धमकी देने वाले को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है.
बता दें, पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें आरबीआई के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 9 दिसंबर को भी दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक