अयोध्या. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur Assembly By-election) के लिए प्रचार-प्रसार का दौरा तेज हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. ये रैली हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे के पास आयोजित की जाएगी. रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और मंच भी तैयार हो चुका है. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होंगे. जिसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की ये रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी है. ऐसे में इस सीट पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. निर्वाचन प्रक्रिया की कड़ी में 18 जनवरी को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. 20 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. जिसके बाद मैदान में 10 प्रत्याशी ही मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव के पहले यूपी को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष! जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बात
इस वजह से खाली हुई सीट
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
सपा के कब्जे में थी मिल्कीपुर सीट
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें