कुंदन कुमार, पटना. Mokama Gangwar: मोकामा में सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के बीच हुए गैंगवार को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. आज गुरुवार को पटना में मीडिया कर्मियों द्वारा मोकामा गैंगवार को लेकर सवाल पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, स्थानीय प्रसाशन नियमाकुल कार्यवाई जो भी जरुरत हो करेगी.

मामले को गौर से नहीं देखा- कुशवाहा

वहीं, जब मीडिया ने यह पूछा कि, आमने सामने की स्थति अपराध को खुली चुनौती दें रही है. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, इस मामले को गौर से देखा नहीं हैं. अखबार/मिडिया के माध्यम से देखा है. हम इतना आश्वासत कर सकते हैं की स्थानीय प्रशाशन जबावदेह है. कानूनी कारवाई की जाएगी.

तेजस्वी का सवाल उठाना भी नहीं पसंद

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा घटना को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. इसपर कुशवाहा ने कहा कि, विपक्ष के लोग हैं, जो मन हुआ बोल रहें हैं. बता दें कि तेजस्वी ने मोकामा गैंगवार पर बिहार सरकार को घेरा है साथ ही सीएम नीतीश से इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें- मोकामा गैंगवार पर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश से की ये बड़ी अपील, कहा- अगर हमारी सरकार आई तो एक भी अपराधी…