Batoge To Katoge slogan Entry in Delhi election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha ChunaV 2025) को लेकर सियासत गरमा गई है। इस बीच दिल्ली में ‘बटोगे तो कटोगे’ (Batoge To Katoge) और एक है तो सेफ हैं’ (ek hai to safe hai) नारे की एंट्री हुई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मंच पर इसी तरह का पोस्टर (Poster) दिखाई दिया। जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में पहली सभा हुई। उन्होंने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा हैं। योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था जर्जर है। दिल्ली और नोएडा की सड़कों में अंतर है। जनता सुविधाओं से वंचित है। पंजाब में महिलाओं को पैसा नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘चाहे यमुना उस पार हो या इस पार, इस बार भी केजरीवाल की सरकार’, दिल्ली में भगवंत मान बोले- मैं पंजाब का CM इसलिए प्रचार करने आऊंगा
केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की दी चुनौती
सीएम योगी ने आगे कहा कि आप पार्टी झूठ बोलने की एटीएम मशीन है। इनका काम सिर्फ झूठ बोलना है। ये सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते है। इनको चुनाव के समय पुजारी याद आ रहे है। मुल्ला मौलवियों को भुगतान नहीं हो रहा है। वहं उन्होंने कहा कि कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं ?
ये भी पढ़ें: CM योगी ने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की दी चुनौती: कहा- AAP झूठ बोलने की ATM मशीन, चुनाव के समय याद आ रहे पुजारी
CM योगी के मंच पर दिखा पोस्टर
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी करोलबाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। यहां सीएम की रैली में पोस्टरों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। योगी के मंच के नीचे एक पोस्टर लगा था। जिसमें लिखा है एक है तो सेफ है, बटोगे तो कटोगे… गौरतलब है कि बीते साल अगस्त में योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा था कि कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है, जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और उसके बाद से ये नारा वायरल हो गया। इस नारे की हरियाणा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में गूंज सुनाई दी थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था।
UP के 9 नेता दिल्ली में भरेंगे हुंकार
आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के 9 नेताओं को शामिल किया है। इनमें वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,गोरखपुर से सांसद रवि किशन, गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ शामिल हैं। ये सभी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: CM योगी की दिल्ली रैली पर AAP का हमला: कहा- 5 साल में प्रवेश वर्मा की 2915 फीसदी ग्रोथ, आदित्यनाथ अपनी सभा में संपत्ति बढ़ाने का फॉर्मूला बताएं तो हम भी जाएंगे
यूपी के CM योगी की 14 जनसभा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं करेंगे। 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में पहली जनसभा होगी। इसके अलावा घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा करेंगे। बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी 2025 को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक