Arvind Kejriwal on CM Yogi Adityanath Statement: दिल्ली के चुनावी दंगल (Delhi Assembly Elections 2025) में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के एंट्री हो चुकी हैं। गुरुवार को उन्होंने किराड़ी (Kirari) विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। वहीं योगी के हमलों पर अब केजरीवाल ने पलटवार किया हैं।

गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हरिनगर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया हैं। आप संयोजक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए हुए हैं। मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि यूपी में कितने घंटे बिजली आती है। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं।

ये भी पढ़ें: CM योगी ने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की दी चुनौती: कहा- AAP झूठ बोलने की ATM मशीन, चुनाव के समय याद आ रहे पुजारी

केजरीवाल ने योगी से पूछे ये सवाल

पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 400 यूनिट पर 4000 रुपये का बिल आता है। दिल्ली में शून्य आता है। योगी बताएं कि आता है या नहीं ?’ वहीं केजरीवाल ने पानी के बिल को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी LG के साथ पता नहीं क्या षड्यंत्र रचा, मेरे जेल जाने के बाद हजारों के पानी के बिल आने लगे, लेकिन बिल मत भरना। हमारी सरकार आने के बाद सारे बिल माफ कर देंगे। हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को 2100 रुपये देंगे। महिलाएं समझदार हैं, लेकिन मर्द थोड़े भटक जाते है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ चले जाते हैं, लेकिन सभी महिलाएं इनको समझाएंगी।

UP के CM ने AAP पर साधा था निशाना

आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं ?

ये भी पढ़ें: ‘बटोगे तो कटोगे’ हरियाणा-महाराष्ट्र के बाद दिल्ली चुनाव में नारे की हुई एंट्री, CM योगी के मंच पर दिखा पोस्टर

‘आप’ सरकार के पापों की कीमत चुकानी पड़ रही- योगी आदित्यनाथ

योगी ने आगे कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों की कीमत मथुरा, वृंदावन के भक्तों और संतों को चुकानी पड़ रही है, जहां मां गंगा गंदे नाले में तब्दील हो जाती हैं। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत मां यमुना के स्वच्छता की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया। वे काम नहीं करना चाहते हैं, उनका एकमात्र काम सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करना और प्रेस के माध्यम से भ्रामक बयान देना है। झूठ का ATM बनने में जो समय वे बर्बाद करते हैं, अगर उस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों के बारे में सोचा होता, तो 10 साल में दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता।