कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले और उसके आरोपी के बांग्लादेशी निकलने के बाद राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है। अभियान में युवाओं की टीम चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगा कर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की मांग कर रहें हैं।
वन्यप्राणी के हमले से मजदूर की मौत, पीड़ित परिवार को वन विभाग से मिली 8 लाख की सहायता राशि
घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए आंदोलन शुरू
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हाल में सैफ अली खान पर हुए हमले में बांग्लादेशी आरोपी के पकड़ में आने के बाद अब भारत में मौजूद बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए आंदोलन शुरू हो गए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने की मांग को लेकर जनहित पार्टी सहित अन्य युवाओं की टीमें आंदोलन चला रही है। चौक चौराहा पर बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है। वहीं कॉलेज स्कूलों के बाहर हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
देश के युवा भी मानते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आज देश में न सिर्फ अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि अपने अपराधिक कारनामों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा भी बन गए है। इसलिए इनकी पहचान कर इन्हें देश से खदेड़ना अब जरूरी हो गया है।
देश से बाहर करने की मांग
युवाओं छात्रों के साथ जनहित पार्टी भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने की मांग उठा रही है। जनहित पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मजबूत प्रचारको ने मिलकर बनाई है। यही वजह है कि वह MP, असम सहित अन्य राज्यों में हस्ताक्षर अभियान चला रहे है। उनकी मांग है कि असम में NRC में बड़ा घोटाला हुआ है। ऐसे में यदि NRC में बांग्लादेशी घुसपैठियों का पंजीयन हो गया, तो यह देश के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे। यही वजह है कि देशभर के युवाओं के जरिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी मूल प्रति देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजी जाएगी और कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा।
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने भी जोरदार वकालत की है। प्रदेश के डिप्टी CM ने भी इसे जरूरी बताया है। एमएसएमई मंत्री गौतम टेटवाल का कहना है कि, बांग्लादेशी घुसपैठिये विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर फर्जी आधार कार्ड, राशनकार्ड बनाकर रह रहे हैं। हम नगर पालिका स्तर जांच करवा रहें हैं। वहीं PWD मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि, पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों का सबसे बड़ा एंट्री पॉइंट है और ममता सरकार में इसको बढ़ावा मिला है। हमारी सरकार हर जगह घुसपैठियों को खदेड़ने का काम करेगी। वही प्रदेश के डिप्टी CM राकेश शुक्ल का कहना है कि महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर देवेंद्र फडणवीस सरकार उनके नेतृत्व में कुशलता से काम किया जा रहा है कानून व्यवस्था के मामले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है कानून व्यवस्था के मामले में जहां-जहां बीजेपी की सरकार होती है वहां कानून अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर काम करता है। ऐसे में कोई भी अपराधी नहीं बचेंगे।
मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, मंदिर में हवन के दौरान हुआ हादसा, एक घायल
कांग्रेस के कसा तंज
प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ डिप्टी CM के बयान पर कांग्रेस प्रदेश और केंद्र सरकार पर तंज कस रही है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना कि BJP की कथनी करनी में अंतर है। केंद्र और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है फिर घुसपैठियों को बाहर क्यों नहीं किया। हम भी कह रहे है घुसपैठियों को बाहर किया जाए, पर BJP की सरकार यह करके तो दिखाए।
बतादें कि एक अनुमान के मुताबिक पूरे देश में 3 करोड़ बांग्लादेशी घुसपेठिए है। जिनमें सबसे ज्यादा असम में लगभग 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद होने का दावा किया जा रहा है।ऐसे हालातों के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बाद इन घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए अब लगातार आंदोलन हो रहें है। देखना होगा कि अब देश प्रदेश में उठ रही यह आवाज कहाँ तक पहुंचती है। औऱ सरकारे इस पर किस तरह का रुख अख्तियार करती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक