Arshdeep Singh Apologizes To Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम ने बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड को पहले टी20 में 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपने स्पैल के 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पछाड़कर टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बीसीसीआई ने मैच के बाद अर्शदीप से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मजाकिया अंदाज में माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए।
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में अर्शदीप ने कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है, मैं आभारी हूं कि मेरी मेहनत रंग लाई और मैं देश के लिए विकेट लेना जारी रखने की कोशिश करूंगा।” इसके अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता और डेथ ओवरों में निचले क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ़ गेंदबाजी करने के लिए उन्हें एक अच्छा मंच देने के लिए वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की।
इस दौरान उन्होंने कहा, “वरुण इन दिनों असाधारण गेंदबाजी कर रहे हैं, क्योंकि टी20I में बीच के ओवरों में विकेट लेना बेहद महत्वपूर्ण है। अगर बल्लेबाज उस समय आउट नहीं होते हैं, तो वे बाद में तेजी से रन बना सकते हैं, जिससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब से वरुण आए हैं, उन्होंने बीच के ओवरों में बहुत सारे विकेट लिए हैं और हमें निचले क्रम के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए एक अच्छा मंच दिया है। मुझे उम्मीद है कि वह इसी तरह विकेट लेते रहेंगे।” वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप कान पकड़कर मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल से माफी मांगते हैं।
देखें VIDEO
अर्शदीप बने टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज
टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 2016 से लेकर 2023 तक 80 टी20 मैच में 96 विकेट झटके थे, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने महज 2022 से 2025 तक नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने ये कारनामा महज 61वें टी20 मैच में कर दिखाया। इस तरह वो भारत के लिए सबसे तेज 96 विकेट लेने के मामले में भी चहल से आगे निकल चुके हैं।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
खिलाड़ी – मैच – विकेट
अर्शदीप सिंह – 61 – 97
युजवेंद्र चहल – 80 – 96
भुवनेश्वर कुमार – 87 – 90
जसप्रीत बुमराह -70 – 89
हार्दिक पंड्या – 110 – 89
मैच का हाल, टीम इंडिया की 7 विकेट से धमाकेदार जीत
अगर मैच की बात करें तो भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए महज 12.5 ओवरों में टारगेट चेज कर लिया। टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत (प्लेइंग इलेवन)- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें