सुशील सलाम, कांकेर. दारूबाज शिक्षक रामकुमार कोमरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. शिक्षक रामकुमार कोमरे दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ था. इसकी खबर लल्लूराम में प्रसारित होते ही डीईओ ने तुरंत एक्शन लिया और शराबी शिक्षक को निलंबित किया.
जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत शिक्षक रामकुमार कोमरे ने छेरछेरा में बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए धान को बेचकर उसी पैसों से शराब पिया था. रोज इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचता था. इससे बच्चे एवं पालक परेशान थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने शराबी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें