Uttarakhand Nikay Chunav Polling. उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. 100 नगर निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था. शाम 4 बजे तक प्रदेश में कुल 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग रुद्रप्रयाग में हुई है. यहां पर 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम वोटिंग देहरादून में हुई. यहां 51.65 प्रतिशत ही मतदान हुआ.
प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर पद के 72 प्रत्याशी, 91 नगर पालिका और नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी और पार्षद/वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनका भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है. निर्वाचन के लिए प्रदेश में 1515 मतदान केंद्र और 3394 बूथ बनाए गए थे, जहां 30.58 लाख मतदाताओं ने वोट डाले. अब 25 जनवरी को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
इसे भी पढ़ें : मतदाता सूची से हरीश रावत का नाम गायब, पूर्व मुख्यमंत्री बोले- मुझे सचेत रहना चाहिए था, भाजपा जोड़ने और काटने का काम करती है
बता दें कि 27 दिसंबर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हुई थी. 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे गए थे. 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई थी. नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली. तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटा गया था. सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमकर प्रचार प्रसार किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें