Anant Singh News: मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में कल पूर्व विधायक अंनत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा था. सोनू-मोनू गैंग ने अनंत सिंह के समर्थकों पर 70 राउंड से अधिक फायरिंग की थी. इस हमले में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए थे. घटना को लेकर अब बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
घटना को लेकर दर्ज हुई 3 FIR
बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि, पंचमहला थाना इलाके में नौरंगा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. 3 FIR दर्ज़ की गई हैं. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी की जा रही है. अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
तेजस्वी ने सीएम से की ये अपील
बता दें कि इस पूरे घटना को लेकर विपक्षी दल बिहार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में कोई भी महफूज नहीं है. गोलीबारी की घटना में शामिल लोग इंटरव्यू दे रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है. कोई कहने वाला नहीं है.
तेजस्वी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि, वे बाहर निकलकर देखें कि बिहार में सभी की स्थिति क्या है? और पूरे घटनाक्रम पर आप अपना बयान दीजिए.
उन्होंने कहा कि, अपराधियों को जेल से छुड़ाया जा रहा है और छुड़ाने के बाद उनको यही करने के लिए छोड़ दिया जा रहा है, जो यह लोग बाहर निकलकर कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान तेजस्वी ने अनंत सिंह का नाम नहीं लिया.
ये भी पढ़ें- मोकामा गैंगवार: ‘जारी रहेगी बगावत’, सोनू सिंह ने अनंत सिंह को ललकारा, कहा- अगर कोई हमारे घर आकर गोली चलाएगा तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें