अयोध्या. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur Assembly By-election) के लिए पार्टियों ने प्रचार-प्रसार जोर-शोर से शुरु कर दिया है. सीएम योगी खुद सीएम इस सीट की जिम्मेदारी लिए हुए हैं. वहीं अब भाजपा ने अपर्णा यादव को भी यहां पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भेज दिया है. अपर्णा ने यहां BJP के लिए वोट मांगा. यादव वोट बैंक को अपनी ओर साधने के लिए बीजेपी ने यादवों का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें अपर्णा यादव मुख्य वक्ता के रूप में वहां गई थीं.
अपर्णा यादव, जो राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं वे मिल्कीपुर में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. उन्होंने यादवों को सनातनी बताया. साथ ही तलाक के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भाजपा के साथ हैं. अपर्णा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था और मिल्कीपुर में भी वे भाजपा को वोट देंगी. साथ ही उन्होंने मिल्कीपुर की जनता से अपील की है कि वे वोट डालने के लिए घर से जरूर निकलें.
इसे भी पढे़ं : हैं तैयार हम..! मिल्कीपुर सीट पर हुंकार भरेंगे सीएम योगी, रैली के जरिए करेंगे शक्ति प्रदर्शन, पार्टी के पक्ष में बनाएंगे माहौल
भाजपा के लिए महत्वपूर्ण सीट
बता दें कि भाजपा इस सीट को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहती. लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यहां की जिम्मदेरी संभाल रहे हैं. शुक्रवार को वे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. ये रैली हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे के पास आयोजित की जाएगी. रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और मंच भी तैयार हो चुका है. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होंगे. जिसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की ये रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें