प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: गोपालगंज के बैकुंठपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक तरफा प्यार में पागल टीचर ने कोचिंग जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. बीच-बचाव के दौरान इस हमले में दो और छात्रा चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल तीनों छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है.
शिक्षक ने 3 छात्राओं पर किया हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना इलाके के खजवटी गांव से साइकिल पर सवार होकर तीन छात्राएं. कोचिंग जा रही थी. इसी बीच स्थानीय थाना के दीघवा पट्टी पुरानी टोली गांव के समीप बाइक पर सवार कोचिंग टीचर ने पहले छात्रों का पीछा किया, जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने डिग्गी में रखा हथियार निकाल कर एक छात्रा के शरीर पर हमला कर दिया. इस दौरान बचाव करने आई दो छात्राएं भी चपेट में आ गई. वहीं, जब छात्राओं ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस बीच लोगों ने सनकी टीचर को पड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी फिर उसे कमर में बंद कर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जबकि आरोपी कोचिंग टीचर साबिर राज को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया. आरोपी शिक्षक की पहचान पूर्णिया जिले के रहने वाले साकिब राज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि साकिब इसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर एक निजी कोचिंग में पढाता है. जिस कारण एक छात्रा से इसको संपर्क हो गया था.
बरहाल स्थानीय पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के तरफ से स्थानीय थाने में कोई प्रतिवेदन नहीं दिया गया है. थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का कहना है की युवक पुलिस हिरासत में है पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कटिहार में दहेज की बली चढ़ गई एक और बेटी, मौत के तीन दिन बाद टुकड़ों में मिला शव, मची चीख पुकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें