हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देव गुराडिया क्षेत्र के मानसरोवर नगर में दोपहर करीब 2 बजे एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। पहले यह तेंदुआ एक घर में दाखिल हुआ, जिससे घर में मौजूद लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बाद तेंदुआ भागते हुए एक ऊंचे मकान पर चढ़ गया और करीब 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगाते समय घायल हो गया। घायल तेंदुआ एक निर्माणाधीन मकान में जाकर छिप गया। इलाके के रहवासियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन विभाग की टीम मौके पर समय पर नहीं पहुंची।
वन विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर
जब वन विभाग से संपर्क नहीं हो सका, तो स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर आशीष सिंह को फोन कर सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को बेहोश कर उसे इलाज के लिए इंदौर के चिड़ियाघर में भेजा। हालांकि, इस पूरी घटना में वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अगर तेंदुआ घायल नहीं होता, तो निर्माणाधीन मकान के बाहर एकत्रित भीड़ के लिए यह स्थिति और खतरनाक हो सकती थी।
रेस्क्यू प्रभारी मीडिया को दिखाया गुस्सा
रेस्क्यू प्रभारी युवान कटार से जब मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देने के बजाय कैमरे के सामने गुस्से में प्रतिक्रिया दी। यह पहली बार नहीं है, जब वन विभाग की टीम किसी आपात स्थिति में देर से पहुंची हो। पहले भी कई बार रिहायशी इलाकों में तेंदुए के घुसने पर विभाग की लापरवाही सामने आ चुकी है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग की इस उदासीनता पर नाराजगी जताई और मौके पर वन विभाग ने घायल तेंदुए को रेस्क्यू कर अपनी ही पीठ थपथपा ली ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक