Mahakumbh 2025. शिखिल ब्यौहार, महाकुंभनगर. महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है. देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा हैं. यहां पर साधु-सन्यासियों की साधना भी देखने को मिल रही है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसी बीच महाकुंभ में ऐसे बाबाओं का भी बोलबाला हो गया है जिनके साधना का तरीका लोगों को आकर्षित कर रहा है. कोई सालों से हाथ ऊपर उठाए रखा है, तो कोई कांटों की सेज पर लेटकर आराधना कर रहा है. इस बीच महाकुंभ में एक ऐसे बाबा हैं जो लंबे समय से खड़े होकर साधना कर रहे हैं. इनका नाम है बाबा रमेश पुरी. लल्लूराम डॉट कॉम ने इनसे Exclusive बातचीत की.
बाबा रमेश पुरी पिछले 8 सालों से चौबीसों घंटे खड़े रहकर साधना कर रहे हैं. ये सोते भी खड़े रहकर ही हैं. लगातार खड़े होने के कारण इनके पांव में गहरे जख्म हो गए हैं. लेकिन फिर भी बाबा ना ही डॉक्टर से इलाज कराते हैं और ना ही कोई दवा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें : चिमटा, थप्पड़ और लठ्ठ मारने वाले नाराज बाबा… यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई करने वाले बाबा ने बताई मारने की वजह, सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
दिन में एक ही बार भोजन करते हैं बाबा
बाबा विश्व गुरु की पुण्य धरा मां भारती के कल्याण के लिए अद्भुत साधना कर रहे हैं. भारत की तप भूमि के लिए वे तप कर रहे हैं. भारत के सनातन धर्म स्थलों के युग युगांतर के लिए कठोर तप कर रहे हैं. बाबा एक ही समय भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं. हालांकि ये सामान्य नियम है जिसका पालन हर सन्यासी को करना होता है. बाबा रमेश पुरी ने 30 साल पहले संन्यास ले लिया था. अब पिछले 8 साल से वे ये हठ योग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें