लखनऊ. उत्तरप्रदेश में ठंड का सितम जारी है. जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक यूपी वासियों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. बीते कुछ दिनों में ठिठुरन से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जिसके बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 कार को मारी ठोकर, 4 की मौत, 7 घायल, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर,सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आबेडकरनगर, सहारनपुर और शामली,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार हैं.
अयोध्या में पड़ रही कड़ाके की ठंड
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वाराणसी में 2 दिनों से तापमान इसी के आस पास है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें