लखनऊ. राज्य सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आईपीएस अलंकृता सिंह 2021 में बिना किसी को बताए लंदन चली गई थीं. इस दौरान उनको निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने यूपी सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 कार को मारी ठोकर, 4 की मौत, 7 घायल, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
बता दें कि आईपीएस अलंकृता सिंह के पति आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी वीआरएस ले लिया था. उसके बाद वे लंदन में शिफ्ट हो गए. 2021 में अलंकृता सिंह भी विभाग को बिना बताए लंदन चली गई थीं. जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू की थी. हालांकि, अलंकृता ने खुद से कॉल करके विदेश जाने की बात स्वीकर कर ली थी. बिना किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराए कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने और बिना शासकीय अनुमति के विदेश यात्रा पर जाने का दोषी पाए जाने पर अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.
पति ने भी लिया था VRS
अलंकृता सिंह के पति 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी मार्च 2023 में वीआरएस ले लिया था और लंदन चले गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें