प्रयागराज. हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. लोग अपने साधन से अपनी सुविधा के अनुसार मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस ने मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. रोक लगाने के पीछे की वजह गणतंत्र दिवस की छुट्टी को बताया गया है. श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी से महाकुंभ पहुंचने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट भी बताया है. इसके साथ यह भी बताया कि गाड़ी को पार्क कहां करना है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ आपको बुला रहा है… संगम नगरी में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक मौजूद है पूरा भारत, आध्यात्म और आस्था का होगा अकल्पनीय अनुभव

बता दें कि वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा. मिर्जापुर मार्ग से आने वाले लोगों को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति है. वहीं रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम, ‘वो’ और सेक्सवर्धक टैबलेटः 1 बच्चे की मां पर चढ़ा आशिकी का भूत, फिर साथ मिलकर…

वहीं प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कराया जाएगा. यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे. कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे. जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा. कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे.