दीपक कुमार सिंह/बांका: बांका थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार देर रात 2 पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट एवं गोलीबारी के दौरान एक पक्ष के 2 लोग को गोली का छर्रा लगने तो दूसरे पक्ष के 3 लोग फरसा की वार से यानि इस घटना में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं.
5 लोग हुए गिरफ्तार
बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बांका के टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में 3 सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर गांव में रामधुन का कार्यक्रम हो रहा था. इस क्रम में एक पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे और इन लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की, जहां गोली का छर्रा लगने से शिव कुमार झा और आशीष झा घायल हो गए, जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए इन दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं, इस घटना में घायल राहुल झा, गौतम और सूरज झा का बांका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही बांका टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में साजन सिंह सहित 3 लोगों को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे पक्ष के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 3 लोग नशे की हालत में पाए गए हैं. दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे क कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: शीतलहर से कांप उठा बिहार, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें