अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े ट्रक को गायब कर कटवा दिया।मामला जिले के अमलाई थाना क्षेत्र का है, जहां दिन दहाड़े चोरी हुए ट्रक को चोर व कबाड़ी टुकड़ों में कटवा कर बेचने के फिराक था कि तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधकटे ट्रक को जब्त कर चोरी करने वाले और कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

MP सरकार का बड़ा निर्णयः प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद

ओपीएम अमलाई ईटाभट्ठा निवासी आसिफ खान एक वर्ष पहले एक 12 चक्के ट्रक अपने परिचित पिंटू उर्फ शंभूनाथ मिश्रा से 6 लाख 70 हजार में खरीदा था। 30 हजार नगदी देकर गाड़ी अपने नाम करा ली और बाकी रकम धीरे धीरे चुका रहा था। इस दौरान 20 जनवरी फॉरेस्ट कालोनी के पास से आशिफ का ट्रक अचानक गायब हो गया। अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक चोरी कर शहडोल के मुन्ना कबाड़ी की शह पर 12 चक्के गाड़ी को कटवा कर टुकड़े टुकड़े कर रहा था। इसकी जानकारी अमलाई पुलिस को लगने पर चोरी के अधकटे ट्रक को जब्त कर सोहागपुर पुलिस की अभिरक्षा में रखवा दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि मामले को जांच में लिया है।

पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा बनी वरदानः CM डॉ मोहन बोले- दो अनमोल जिंदगियों को मिला नया जीवन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m