राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शासन और निगम प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों की धरपकड़ के बाद भी काटने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भोपाल में फिर डॉग बाइट का है जहां 9 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। दरअसल घटना करोंद स्थित संजीव नगर की है जहां आवारा डॉग्स के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा गार्डन में खेल रहा था, तभी डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने पहले झपट्टा मारकर बच्चे को गिराया फिर हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह काटा और खरोंच आई है। आसपास के लोगों ने पत्थर मारकर डॉग्स को किसी तरह भगाया।

24 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर सुगंधित फूलों और ड्राई फूट से दिव्य श्रृंगार,

73 आवारा कुत्ते पकड़े
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शहर से 73 आवारा कुत्तों को पकड़ने का दावा किया है। अमले ने नसबंदी के बाद 28 कुत्तों को वापस छोड़ा है। शहर के बैरागढ़, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, एयरोसिटी, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, चांदबढ़, सेमरा, करोंद, कटारा हिल्स, आनंद नगर, पटेल नगर, कोलार रोड, कान्हा कुंज क्षेत्रों से कुत्तों को पकड़ा गया है।

MP सरकार का बड़ा निर्णयः प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद

12 चक्के ट्रक को लगी कबाड़ी की नजरः दिन दहाड़े पार्ट्स को खोलकर करवा दिया गायब, मामला दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m