Farooq Abdullah Mata Bhajan Video: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर सिर्खियों में है। इस बार फारूक अब्दुल्ला माता के भजन गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। फारूक अब्दुल्ला माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Mandir) के पास कटरा के आश्रम में माता की भक्ति में लीन दिखे। साथ ही ‘तू ने मुझे बुलाया शेरावालिये’ (Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye) भजन गाकर सबको चौंका दिया। उनका माता का भजन गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले अप्रैल 2024 में भी रामधुन को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।
दरअसल, कटरा के एक आश्रम में ‘भजन’ कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर फारूक अब्दुल्ला ने गाया, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए तालियां बजाई।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा के लोगों के समर्थन की आवाज उठाई। उन्होंने कहा, “मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्या पैदा हो। उन्होंने कहा कि लोगों को यह अहसास हो गया है कि सत्ता सरकार के पास नहीं, बल्कि लोगों के पास है। अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या गिराने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बारे में बात करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए।
स्वार्थ के लिए होता है धर्म का दुरुपयोग
उन्होंने कहा, “इन पहाड़ियों में रहने वाले लोग माता के आशीर्वाद से अपनी आजीविका कमाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन उन्हें भुला दिया गया है। उन्हें लगता है कि वे ही सबकुछ हैं। वे कुछ भी नहीं हैं। जब ईश्वर की शक्ति प्रबल होती है, तो बाकी सब कुछ फीका पड़ जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक