Bihar News: बांका जिले के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 11वीं की छात्रा आर्या आनंद को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. इसके लिए छात्रा अपने पिता के साथ देर रात्रि पटना से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. छात्रा को सरकारी खर्चे पर हवाई जहाज से पटना से दिल्ली बुलाया गया है.
राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
प्रधानाचार्य पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अंतर्गत संपूर्ण भारत से सर्वश्रेष्ठ 100 छात्र-छात्राओं का विभिन्न विधाओं और विषयों में चयन किया गया है. वर्ष 2024-25 के लिए पूरे बिहार से कुल 9 छात्र-छात्राओं का ही राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. इसमें जिले से वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में केवल 2 छात्राओं का ही चयन हुआ है.
स्कूल में उत्सव का माहौल
छात्रा आर्या आनंद ने निबंध का विषय स्वतंत्रता आन्दोलन में आदिवासी विद्रोह की भूमिका पर लेख प्रस्तुत किया था. छात्रा ने स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी की वीर गाथा लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 में अपना स्थान बनाया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा 2 लोगों के लिए आने-जाने हेतु हवाई टिकट भेजा जा चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर सभी चयनित छात्र और छात्राओं को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इनाम की राशि दी जाएगी. छात्रा को मिलने वाले पुरस्कार को लेकर पूरे बांका जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्कूल में उत्सव का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र से की बड़ी राशि की मांगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें